India की Top 10 Online Shopping Website

Top 10 Online Shopping Website

India की Top 10 Online Shopping Website

Hello दोस्तों, Total सच हिंदी इंग्लिश ब्लॉग में आपका स्वागत है। India में बीते कुछ सालों में Online Shopping का क्रेज़ बहुत तेज़ी से बढ़ा है। किराने के सामान से लेकर डिज़ाइनर कपड़ों तक की ख़रीददारी आज घर बैठे Online Shopping Website के माध्यम से ही हो रही है। तो आज हम आपको India की उन्हीं Top 10 Online Shopping Website के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. Flipkart

Flipkart, India की बहुचर्चित इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स कंपनी है जो बेंगलुरु में स्थित है। इस Company की स्थापना 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने की। Flipkart ने शुरुआती दौर में किताबों की बिक्री पर ज़्यादा Focus किया। जैसे-जैसे Company को Response अच्छा मिलता गया, Company ने भी अपने Customers का ध्यान रखते हुए  Electronics, Fashion और Lifestyle Products जैसी तमाम ज़रूरत की चीज़ों की बिक्री भी शुरू कर दी। आज Flipkart देश की कुछ अन्य Online Shopping Websites जैसे Amazon और Snapdeal के साथ Online ख़रीददारी में छाई हुई है।

2. Amazon

Amazon भी Online Shopping के लिए लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। इस Company की शुरुआत भी एक Book Store के रूप में ही हुई थी। बाद में Amazon ने Audio-Video Downloading Software, Video Games, Electronic Gadgets के साथ-साथ कपड़े, Furniture, Food Items, Toys और गहनों की बिक्री भी शुरू कर दी।आज Amazon बड़ी मात्रा में Electronics Products उपलब्ध करा रही है। जिसमें Kindle e-Reader, Fire Tablet, Fire TV, Echo और Cloud Services मुख्य रूप से हैं।

3. Snapdeal

Snapdeal की स्थापना कुणाल बहल और रोहित बंसल ने 2010 में नई दिल्ली में की। Snapdeal की विश्वसनीयता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज दुनिया भर की बड़ी-बड़ी Company जैसे Ali Baba Group, Intel Capital, Black Rock और eBay इसमें अपना पैसा Invest कर रही हैं। वर्तमान समय में देखा जाए तो Snapdeal, India के 10000 से अधिक शहरों में 30 Million से अधिक National और International Products की बिक्री कर चुका है।

4. Jabong

Jabong, India की Fashion और Lifestyle से जुड़ी Shopping Website है।जिसकी स्थापना प्रवीण सिन्हा, लक्ष्मी पोटलूरी, अरुण चंद्र मोहन और मनु जैन ने की। इस Company का मुख्यालय गुरुग्राम में है। Jabong मुख्य रूप से कपड़े, जूते, Fashion व Beauty Products के साथ-साथ घरेलू सामानों की बिक्री करता है।

5. Myntra

Myntra मुख्यतः Fashion से जुड़ी Shopping Website है। इस Company की स्थापना 2007 में हुई। शुरुआती दौर में Company ने Gift Items की बिक्री पर ध्यान दिया। धीरे-धीरे लोगों की पसंद बनते देख Myntra ने कपड़े और Fashion से जुड़े Products को Launch करके अपने Customers का ध्यान आकर्षित किया। अक्सर त्योहारों के Season में Myntra नए-नए आकर्षक Offers देता रहता है। Designer कपड़ों की Online ख़रीददारी के लिए Myntra आज लोगों की पहली पसंद है।

6. Shop Clues

Shop Clues की स्थापना 2011 में संजय सेठी, संदीप अग्रवाल और राधिका अग्रवाल ने की। इसका मुख्यालय गुड़गांव में स्थित है। Shop Clues का दावा है की वर्तमान में Company के पास 10 लाख से अधिक Merchant और 3 करोड़ से अधिक Products हैं। साथ ही देश के करीब 35000 से अधिक शहरों में Products की Delivery की जा रही है। ये आँकड़े Company की बढ़ती Brand Value दिखा रहे हैं।आज ShopClues में दुनिया की जानी-मानी Tiger Global, Helion Ventures और Nexus Ventures जैसी Company अपना पैसा Invest कर रही हैं।

7. Home Shop 18

Home Shop 18 ऐसी Online Shopping Website है जिसका अपना एक Online Shopping Channel है। इसकी स्थापना 9 अप्रैल 2008 में हुई। यह Channel 24 घण्टे अपने Products को Cable के माध्यम से लोगों के घरों में उनके T.V. सेट पर प्रसारित करता है। अपने Customers की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए Home Shop 18 अपने Products को प्रसार भारती के DTH Platform पर उपलब्ध कराकर देश का पहला Home Shopping Channel बन गया।

8. Paytm Mall

Paytm Mall की स्थापना विजय शेखर शर्मा ने August 2010 में की थी। इसका मुख्यालय नोएडा में है। Paytm 10 से अधिक भारतीय भाषाओं में अपने Products की बिक्री करता है। Paytm, Online Shopping के साथ-साथ Online Mobile Recharge, Bill Payment, Travel और Movie Tickets की Booking जैसी सुविधाएं दे रहा है। यहां तक कि सब्ज़ी, फल, Restaurant, Parking और School की Fees का भुगतान भी अब आसानी से Paytm के QR Code को Scan करने मात्र से हो जा रहा है।

9. Big Basket

Big Basket किराने का सामान और Online Food Products को Supply करता है। इस Company की स्थापना 2011 में हुई थी। इसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है। Big Basket अपनी Website और Mobile App के माध्यम से ताज़े फल, सब्जियां, मांस, दूध, किराने का सामान और तमाम तरह के घरेलू सामानों की बिक्री कर रहा है।वर्तमान समय में 10 Million से अधिक Customer, Big Basket से Shopping कर रहे हैं।

10. Grofers

Grofers भी Online किराने के सामान की Supply करता है। इसकी स्थापना December 2013 में हुई थी। इसका मुख्यालय गुरुग्राम में स्थित है। इस Company में Soft Bank, Tiger Global और Sequoia Capital जैसी बड़ी Company अपना पैसा Invest कर रही हैं। Customer अपने Mobile App से Product को Online Order कर सकते हैं। Grofers वर्तमान समय में India के 30 से अधिक शहरों में अपने Products की Delivery कर रहा है।

Online Shopping के सुझाव

Online Shopping करते समय किसी भी Product को खरीदने से पहले उस Company की Official Website पर जाकर Offers, Payment Method, Product Return Policy, Delivery Charges, Manufacturing Details और Warranty से जुड़ी चीज़ों की अच्छे से जाँच कर लें। आप ऊपर दी गई Top 10 Shopping Website पर जाकर अपने Product की कीमतों की तुलना भी कर सकते हैं। फ़िर आपको जहां से बेहतर लगे वहां से आप अपनी Shopping कर सकते हैं।

पूरा लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। Online Shopping से जुड़ी किसी अन्य जानकारी के लिए आप हमें नीचे Comment Box में लिख सकते हैं।

इस पोस्ट को अभी शेयर कीजिए

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने