UP Free Laptop, Tablet, Mobile Yojana 2021 आवेदन शुरू

UP Free Laptop, Tablet, Mobile Yojana 2021

UP Free Laptop, Tablet, Mobile Yojana 2021

Hello Friends, Total सच हिंदी ब्लॉग में आपका स्वागत है। यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आपके परिवार में पढ़ रहे बच्चों के लिए लिए एक बड़ी खुशखबरी है। August 2021 में UP के CM माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने दसवीं व बारहवीं पास विद्यार्थियों को Free Laptop, Tablet और Smart Phone देने की घोषणा की थी। इस योजना के अंतर्गत 20 लाख प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को Free Laptop, Tablet, Mobile Yojana का लाभ मिलेगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक विद्यार्थियों को Digital सेवाओं से जोड़ना है। UP Government ने इस योजना के लिए 1800 करोड़ रुपए का बजट तय किया है।

November माह के पहले सप्ताह से इस योजना के आवेदन Form भरने शुरू हो गए हैं। विद्यार्थी वर्तमान में जिस संस्थान में पढ़ रहे हैं, वे वहीं से आवेदन फॉर्म तत्काल ले कर अन्य सभी ज़रूरी दस्तावेजों के साथ उसी संस्थान में जमा कर दें।

Free Laptop आवदेन के लिए सभी ज़रूरी दस्तावेजों की सूची

  • 10वीं व 12वीं कक्षा के अंकपत्र की फोटोकॉपी। 
  • आधारकार्ड की फोटोकॉपी। 
  • निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी।
  • फ़ीस रसीद की फोटोकॉपी। 
  • दो रंगीन पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो। 
  • आवेदन फॉर्म। 

Free Laptop आवेदन के लिए योग्यता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूलनिवासी हो। 
  • 10वीं अथवा 12वीं न्यूनतम 65% से उत्तीर्ण हो।
  • वर्ष 2021 में किसी संस्थान में अध्ययनरत हो। 
नोट: वे विद्यार्थी भी UP Free Laptop, Tablet, Mobile Yojana के लिए पात्र हैं जिनके माता-पिता सरकारी सेवाओं में कार्यरत हैं।

Free Laptop आवेदन की Online प्रक्रिया

प्राप्त सूचना के अनुसार November के पहले सप्ताह से आवेदन फॉर्म संस्थानों में मिलने लगे हैं। ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों के साथ जल्द से जल्द आवेदन फॉर्म अपने संस्थान में जमा कर दें। November 2021 के आख़िरी सप्ताह से Free Laptop आवेदन की Online प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। ज़्यादा जानकारी के लिए Official Website Visit कर सकते हैं।

Free Laptop आवेदन फ़ॉर्म PDF डाउनलोड करें

इस पोस्ट को अभी शेयर कीजिए

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने