CCC Day 4 Class Important Questions

CCC Day 4 Class

CCC Day 4 Class
Hello Friends, Total सच हिंदी ब्लॉग में आपका स्वागत है पिछले 3 Article में हमने आपको CCC Day 1, Day 2 और Day 3 के सभी Important Questions के बारे में बताया था। आज इस Article में हम आपको CCC Day 4 Class के सभी Important Questions के बारे में बताने जा रहे हैं।
Q.1 ATM का पूरा नाम क्या है?
Ans. Automated Teller Machine
Q.2 CAD का पूरा नाम क्या है?
Ans. Computer Aided Design
Q.3 SMTP Protocol का Port Number क्या होता है?
Ans. 25
Q.4 किस Shortcut Key का प्रयोग Duplicate Slide को बनाने के लिए किया जाता है?
Ans. Ctrl + D
Q.5 HTML का पूरा नाम क्या है?
Ans. Hyper Text Markup Language
Q.6 प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन बीमा योजना(PMSJBY) कब शुरू हुई?
Ans. 9 मई 2015
Q.7 Start Menu किस Bar में होता है?
Ans. Task Bar
Q.8 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में लाभार्थी को कितनी राशि मिलती है?
Ans. 2 लाख
Q.9 Internet किसने विकसित किया?
Ans. U.S. रक्षा विभाग
Q.10 एक Computer को दूसरे Computer से कौन जोड़ता है?
Ans. Server
Q.11 Internet पर एक Host को दूसरे Host को कैसे ढूंढ़ता है?
Ans. I.P Address
Q.12 127.0.0.0 Address को क्या कहते हैं?
Ans. लूपवैक एड्रेस
Q.13 एक Gigabyte में कितने Megabyte होते हैं?
Ans. 1024 Megabyte
Q.14 पिछले Worksheet पर जाने के लिए Shortcut Key बताइए?
Ans. Ctrl + PgUp
Q.15 किस योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने एक दिन में अधिकतम खाते खोलने का विश्व Record बनाया?
Ans. प्रधान मंत्री जन धन योजना (PMJDY)
Q.16 ISP का पूरा नाम क्या है?
Ans. Internet Service Provider
Q.17 प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के अंतर्गत शिशु वर्ग को कितनी राशि मिलती है?
Ans. 50,000 रूपए
Q.18 किसी Application Window के Top Most Bar को क्या कहते हैं?
Ans. Title Bar
Q.19 VGA का पूरा नाम है?
Ans. Video Graphic Array
Q.20 पहला E-mail किस वर्ष भेजा गया?
Ans. 1971
Q.21 वेबसाइट के पहले पेज को क्या कहते हैं ?
Ans. Homepage
Q.22 MDA का पूरा नाम क्या है ?
Ans. Mail Delivery Agent
Q.23 फाइलों के संग्रह को क्या कहते हैं?
Ans. Database
Q.24 XML का पूरा नाम क्या है? 
Ans. Extensible Mark up Language
Q.25 Excel Page का Default Orientation क्या होता है?
Ans. Portrait
Q.26 ISDN का पूरा नाम क्या है ?
Ans. Integrated Service Digital Network
Q.27 KYC का पूरा नाम क्या है?
Ans. Know your customer
Q.28 पहला Web Browser किसने बनाया था?
Ans. Tim Berner Lee
Q.29 BIOS का पूरा नाम क्या है?
Ans. Basic Input Output System
Q.30 PPF का पूरा नाम क्या है?
Ans. Public Provident Fund
Q.31 SGML का पूरा नाम क्या है?
Ans. Standard Generalized Mark up Language 
Q.32 MS PowerPoint में Maximum Zoom कितने प्रतिशत होता है?
Ans. 400%
Q.33 किसी Document में Spelling Check के लिए किस Key का इस्तेमाल करते हैं?
Ans. F7
Q.34 दो या दो से अधिक फ़ाइलों को Select करने के लिए कौन सी Key दबाए रखना पड़ता है?
Ans. Ctrl
Q.35 SMPS का पूरा नाम क्या है?
Ans. Switched Mode Power Supply
Q.36 1 kb में कितने Byte होते हैं?
Ans. 1024
Q.37 1 Byte में कितने Bit होते हैं?
Ans. 8
Q.38 EPROM का पूरा नाम क्या है?
Ans. Erasable Programmable Read Only Memory
Q.39 Computer में AC Current को DC Current में कौन बदलता है?
Ans. Switched Mode Power Supply (SMPS)
Q.40 MS Word में किसी विषय पर Help लेने के लिए किस Shortcut के का Use करते हैं?
Ans. F1
Q.41 MS Excel में जहां Pointer उपस्थित होता है, उसे क्या कहते हैं?
Ans. Active Cell
Q.42 आधार कार्ड किसके द्वारा जारी किया जाता है?
Ans. UIDAI
Q.43 IMPS का पूरा नाम क्या है ?
Ans. Immediate Payment Service
Q.44 LibreOffice Calc का Default Page Orientation क्या होता है?
Ans. Portrait
Q.45 8 Bits में कितने Byte होते हैं?
Ans. 1 Byte
Q.46 ISDN का पूरा नाम क्या है?
Ans. Integrated Service Digital Network
Q.47 एक MB में कितने KB होते हैं?
Ans. 1024 KB
Q.48 CRT का पूरा नाम क्या है?
Ans. Cathode Ray Tube
Q.49 File Copy करने के लिए किस Command का प्रयोग करेंगे?
Ans. Ctrl + C
Q.50 LibreOffice को Exit करने के लिए किस Keyboard Shortcut Key का प्रयोग करेंगे?
Ans. Ctrl + Q
ये थे CCC Day 4 Class के सभी Important Questions. पिछली Class के सभी Questions पाने के लिए हमारी Official Website ज़रूर Visit करें। साथ ही CCC Online Exam देने के लिए CCC की Official Website Visit करें।
इस पोस्ट को अभी शेयर कीजिए

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने