COPA CHAPTER - 1

CHAPTER - 1

Computer Operator and Programming Assistant CLASS - 3 Chapter- 1

INTRODUCTION TO COMPUTER AND WINDOWS OPERATING SYSTEM

Q.1 "Computer" शब्द किस शब्द से बना है?

Ans. Compute

Q.2 "Compute" शब्द का अर्थ क्या है?

Ans. गणना करना

Q.3 "Computer" शब्द का क्या अर्थ है?

Ans. गणना करने वाली मशीन

Q.4 Computer को किस प्रकार आरेखित कर सकते हैं?

Ans.

Input-Processing-Output

Q.5 Computer के विकास क्रम को कितने भागों में बांटते हैं?

Ans. Computer के विकास क्रम को तीन भागों में बांटते हैं-

  1. Dark Age
  2. Middle Age
  3. Modern Age

Q.6 Computer के विकास क्रम में Dark Age का समयकाल बताएं।

Ans. 3000 BC - 1890 AD

Q.7 Computer के विकास क्रम में Middle Age का समयकाल बताएं।

Ans. 1890 - 1944

Q.8 Computer के विकास क्रम में Modern Age का समयकाल बताएं।

Ans. 1944 - अब तक

Q.9 गणना करने की प्राचीनतम मशीन किसे माना जाता है?

Ans. Abacus

Q.10 Abacus का निर्माण किस देश ने किया?

Ans. China

Q.11 Abacus के ऊपरी भाग को क्या कहते हैं?

Ans. Heaven

Q.12 Abacus के निचले भाग को क्या कहते हैं?

Ans. Earth

Q.13 Computer का जन्मदाता किसे कहते हैं?

Ans. Charles Babbage

Q.14 Difference Engine और Analytical Engine किसने बनाया?

Ans. Charles Babbage

Q.15 Computer भाषा "एडा" किस महिला वैज्ञानिक के नाम पर बनी?

Ans. Augusta Ada

Q.16 दुनिया की प्रथम Computer Programmer कौन हैं?

Ans. Augusta Ada

Q.17 Computer की Middle Age में किस Computer का निर्माण हुआ?

Ans. Atanasoff -Berry Computer (ABC Computer)

Q.18 Computer की Dark Age में किस Computer का निर्माण हुआ?  

Ans . Difference Engine और Analytical Engine

Q.19 Computer की Modern Age में किस Computer का निर्माण हुआ?

Ans . MARK-1

Q.20 पहला Electronic Computer कौन सा है? 

Ans. ENIAC

Q.21 प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया? 

Ans. Atanasoff (Dr. John Atanasoff )

Q.22 Computer की First Generation का समयकाल क्या है?

Ans. 1940 - 1956

Q.23 Computer की Second Generation का समयकाल क्या है?

Ans. 1956 - 1963

Q.24 Computer की Third Generation का समयकाल क्या है?

Ans. 1964 - 1971

Q.25 Computer की Fourth Generation का समयकाल क्या है?

Ans. 1971 - 1980

Q.26 Computer की Fifth Generation का समयकाल क्या है?

Ans. 1980 - Till Date

Q.27 First Generation के पहले Computer का नाम क्या है?

Ans. ENIAC

Q.28 ENIAC, EDSAC, EDVAC, LEO, UNIVAC-I, IBM 701 और IBM 650 किस Generation के Computer हैं?

Ans. First Generation

Q.29 Vacuum Tube का प्रयोग किस Generation में हुआ?

Ans. First Generation

Q.30 Vacuum Tube का आविष्कार किसने किया?

Ans. John Ambrose Fleming

Q.31 Transistor का प्रयोग किस Generation में हुआ?

Ans. Second Generation

Q.32 Transistor का अविष्कार किसने किया?

Ans. John Bardeen, Walter H. Brattain और William Shockley

Q.33 IBM-1620, IBM-1401, UNIVAC-1108, CDC-1604 और CDC-3600 किस Generation के Computer हैं?

Ans. Second Generation

Q.34 BASIC, FORTRAN, ALGOL किस Generation की Language हैं?

Ans. Second Generation

Q.35 Integrated Circuit (IC) का प्रयोग किस Generation में हुआ?

Ans. Third Generation

Q.36 Integrated Circuit (IC) का आविष्कार किसने किया?

Ans. Jack Kilby

Q.37 Integrated Circuit (IC) का आविष्कार कब हुआ?

Ans. 1958

Q.38 ICL-2903, CDC-1700, PDP-11/45 किस Generation के Computer हैं?

Ans. Third Generation

Q.39 Very Large Scale Integrated Circuit (VLSI) तकनीक का प्रयोग किस Generation में हुआ?

Ans. Fourth Generation

Q.40 Micro Processor Chip का इस्तेमाल किस Computer में किया जाता है?

Ans. Micro Computer

Q.41 STAR 1000, CRAY-X-MP (Super Computer), DEC 10, PDP 11, CRAY-1 किस Generation के Computer हैं?

Ans. Fourth Generation

Q.42 Artificial Intelligence (AI) तकनीक का इस्तेमाल किस Generation में हुआ?

Ans. Fifth Generation

Q.43 आकार एवं क्षमता के आधार पर Computer कितने प्रकार के होते हैं?

Ans. आकार एवं क्षमता के आधार पर Computer 4 प्रकार के होते हैं-

  1. Micro Computer (माइक्रो कम्प्यूटर)
  2. Mini Computer (मिनी कम्प्यूटर)
  3. Mainframe Computer (मेनफ्रेम कम्प्यूटर)
  4. Super Computer (सुपर कम्प्यूटर)

Q.44 उद्देश्य के आधार पर Computer कितने प्रकार के होते हैं?

Ans. उद्देश्य के आधार पर Computer 2 प्रकार के होते हैं-

  1. General Purpose Computer (सामान्य उद्देशीय कम्प्यूटर)
  2. Special Purpose Computer (विशिष्ट उद्देशीय कम्प्यूटर)

Q.45 अभिकल्पन अनुप्रयोग के आधार पर Computer कितने प्रकार के होते हैं?

Ans. अभिकल्पन अनुप्रयोग के आधार पर Computer 3 प्रकार के होते हैं-

  1. Analog Computer (एनालॉग कम्प्यूटर)
  2. Digital Computer (डिजिटल कम्प्यूटर)
  3. Hybrid Computer (हाइब्रिड कम्प्यूटर)

Q.46 Micro Computer किसे कहते हैं?
Ans. इन पर एक समय में एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता है इसलिए इन्हें Personal Computer (PC) भी कहते हैं।

Q.47 Micro Computer कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. Micro Computer मुख्यतः 4 प्रकार के होते हैं-
  1. Desktop Computer (डेस्कटॉप कम्प्यूटर)
  2. Laptop Computer (लैपटॉप कम्प्यूटर)
  3. Palmtop Computer (पामटॉप कम्प्यूटर)
  4. Tablet Computer (टेबलेट कम्प्यूटर)

Q.48 Mini Computer किसे कहते हैं?
Ans. इस प्रकार के Computer पर एक समय में एक से अधिक (4 से 32) व्यक्ति तक कार्य कर सकते हैं।

Q.49 Mainframe Computer किसे कहते हैं?
Ans. इनका आकार Micro व Mini Computer से बड़ा होता है। इन पर एक साथ सैकड़ों व्यक्ति कार्य कर सकते हैं।

Q.50 Super Computer किसे कहते हैं?
Ans. ये Computer आकार में बड़े होते हैं। इनका उपयोग वैज्ञानिक शोध प्रयोशालाओं में, मौसम भविष्यवाणी में, अंतरिक्ष शोध प्रयोगशालाओं में किया जाता है।

Q.51 भारत का पहला Super Computer कौन सा है?

Ans. PARAM

Q.52 CRAY-3, Cyber 205 कौन से Computer हैं?

Ans. Super Computer

Q.53 Analog Computer किसे कहते हैं?

Ans. ये Computer भौतिक राशियों जैसे ताप, दाब, द्रव के प्रवाह आदि पर कार्य करते हैं। ये Computer गिनने की बजाए मापकर गणना करते हैं। इन Computer की शुद्धता 99.99% होती है।

Q.54 Analog Signal और Digital Signal को दर्शाइए।

Ans. 

Analog and Digital Signal
Q.55 Digital Computer किसे कहते हैं?

Ans. ये Computer, Input के रूप में संख्याएं या आंकड़े लेते हैं, जहां उन पर अंकगणितीय क्रियाएं की जाती हैं तथा Output के रूप में ये हमें आंकड़े ही प्रदान करते हैं। इन Computers की शुद्धता 100% होती हैं।

Q.56 Hybrid Computer किसे कहते हैं?

Ans. Hybrid Computer में Analog Computer और Digital Computer के गुणों का समावेश होता है। Hybrid Computer का उपयोग Hospitals में बहुतायत में किया जा रहा है।

Q.57 Computer के अनुप्रयोग (Applications of Computers) क्या हैं?

Ans. Computer की विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगिता निम्न प्रकार है-

  1. शिक्षा में (Education)
  2. व्यवसाय में (Trade)
  3. चिकित्सा में (Medical)
  4. मनोरंजन में (Entertainment)
  5. शोध कार्यों में (Research work)
  6. ज्योतिष में (Astrology)
  7. इंटरनेट में (Internet)
  8. बैंकों में (Banks)
  9. यातायात में (Transport)
  10. ऑफिसों में (Offices)
  11. बिलों के भुगतान में (Payment of Bills)
  12. ई-गवर्नेन्स (E-Governance)

Q.58 Computer Hardware किसे कहते हैं?

Ans. Computer के वे भाग जिन्हें देखा एवं छुआ जा सकता है, Computer Hardware कहलाते हैं। इनमें मुख्य रूप से वैद्युत, यांत्रिक, इलेक्ट्रॉनिक भाग आते हैं। Computer के Input Devices (Keyboard, Mouse) तथा Output Devices (Printer) Computer Hardware में ही आते हैं।

Q.59 Computer Software किसे कहते हैं?

Ans. बिना Software के Computer एक मृत मशीन है। Computer से कोई कार्य करवाने के लिए हमें आदेश देने पड़ते हैं। आदेशों के समूह को Program कहा जाता है। एक निश्चित कार्य के लिए एक निश्चित Program बनाया जाता है या कई Program मिलकर एक कार्य को सम्पादित करते हैं। प्रोग्रामों का यह समूह Computer Software कहलाता है।

Q.60 Computer Software कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. Computer Software 3 प्रकार के होते हैं-
  1. System Software (सिस्टम सॉफ्टवेयर)
  2. Application Software (एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर)
  3. Utility Software (यूटिलिटी सॉफ्टवेयर)
Q.61 System Software किसे कहते हैं?

Ans. एक या एक से अधिक प्रोग्रामों का समूह जो Computer की क्रियाओं को नियंत्रित करते हैं, System Software कहलाते हैं।

Q.62 Operating System, Language Processor और Translator Programs किस Software के उदाहरण हैं?

Ans. System Software

Q.63 Application Software किसे कहते हैं?

Ans. यह एक या एक से अधिक प्रोग्रामों का समूह है जिसे किसी विशेष अनुप्रयोग को हल करने के लिए बनाया जाता है। इनका कार्य निश्चित होता है। Application Software अनेक प्रोग्रामों का समूह होता है, इसलिए इसे Application Package कहते हैं।

Q.64 M.S. Word, Word Star, Lotus 1-2-3, M.S-Excel, Dbase III, FoxPro, M.S Power Point, Photo Shop किस Software के उदाहरण हैं?

Ans. Application Software

Q.65 Utility Software किसे कहते हैं?

Ans. ये सामान्यतः एक ही कार्य करने वाले छोटे स्तर पर बनाए गए Program होते हैं। इन Software का कार्य बहुत ही सीमित होता है।

Q.66 Recovery Programs, Anti Virus Program किस Software के उदाहरण हैं?

Ans. Utility Software

Q.67 Computer Firmware किसे कहते हैं?

Ans. ऐसे Software जो Hardware के रूप में ROM में Store किए जाते हैं, Firmware कहलाते हैं।

Q.68 BIOS (Basic Input Output System) Program किस Software का उदाहरण हैं?

Ans. Computer Firmware

Q.69 Computer का मस्तिष्क किसे कहते हैं?

Ans. C.P.U (Central Processing Unit) 

Q.70 C.P.U के मुख्य कितने भाग होते हैं?
Ans. C.P.U के मुख्य 3 भाग होते हैं-
  1. Control Unit (कन्ट्रोल यूनिट)
  2. Arithmetic Unit (अर्थमैटिक यूनिट)
  3. Register (रजिस्टर)
Q.71 Control Unit (CU) किसे कहते हैं?

Ans. यह Computer की समस्त आन्तरिक व बाहरी डिवाइसों की कार्य प्रणाली को निर्देशित करता है तथा उन पर नियंत्रण भी रखता है।

Q.72 Arithmetic Logic Unit (ALU) किसे कहते हैं?

Ans. यह C.P.U का वह भाग होता है जहां पर वास्तविक गणनाएं सम्पादित होती हैं। जैसे- योग, घटाना, गुणा, भाग आदि।

Q.73 Register किसे कहते हैं?

Ans. ALU के द्वारा जो Arithmetic व Logical Operations जिन डाटा पर करने होते हैं उन्हें C.P.U के अंदर स्थित मेमोरी एलीमेन्ट में स्टोर किया जाता है, जिन्हें Register कहते हैं।

Q.74 INTEL Company के महंगे एवं अत्यधिक दक्षता वाले Processor कौन से हैं?

Ans. i3, i5, i7, i9

Q.75 INTEL Company के Medium Range वाले Processor कौन से हैं?

Ans. Intel Core2 Quad, Intel Core2 Extreme, Intel Core2 Duo, Intel Core Duo/So/O

Q.76 INTEL Company के सस्ते एवं कम दक्षता वाले Processor कौन से हैं?

Ans. Intel Atoms, Intel Centrino

ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय (Introduction to Operating System)

Operating System प्रोग्रामों का वह समूह है जो Computer के समस्त संसाधनों व समस्त कार्यों को संचालित करता है। यह एक Master Control Program है जो Computer के सभी भागों पर नियंत्रण करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य (Functions of Operating System)

ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य निम्न प्रकार हैं -
  1. प्रोसेसर मैनेजमेंट
  2. मेमोरी मैनेजमेंट
  3. इनपुट/आउटपुट मैनेजमेंट
  4. फाइल मैनेजमेंट
  5. कार्य प्राथमिकता का चयन
  6. संचार
  7. सुरक्षा

लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम (Popular Operating System)

वर्तमान में कई तरह के Operating System बाज़ार में उपलब्ध हैं। कुछ लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टमों के नाम निम्न प्रकार हैं-
  1. Microsoft Windows 7
  2. Windows 8
  3. Ubuntu
  4. Windows XP Professional
  5. Macintosh OSX
  6. Windows 8.1
  7. Linux Minit
  8. Android
  9. Windows XP
  10. Red Hat Linux

विण्डोज़ की विशेषताएं (Characteristics of Windows)

1. GUI (Graphical User Interface) पर आधारित

Windows एक GUI पद्धति पर आधारित Operating System है। इसमें DOS (Disk Operating System) की तरह Keyboard से Command टाइप नहीं किए जाते। इसमें Screen पर चित्रित इकाइयां होती हैं जिनको Pointer की सहायता से चुना जाता है। GUI की मुख्य विशेषता है कि यह WYSWYG (What You See What You Get) सिद्धांत पर आधारित है। इससे तात्पर्य है कि हम जो Screen पर देखते हैं उस कार्य को एक Click द्वारा आसानी से कर सकते हैं।

2. मल्टीटास्किंग (Multi tasking)

यह एक ऐसा Operating System है जिसमें हम एक समय में एक से अधिक प्रोग्रामों का क्रियान्वन (Execution) कर सकते हैं। प्रत्येक प्रोग्राम एक आयताकार क्षेत्र में प्रदर्शित होता है जिन्हें विण्डोज़ कहा जाता है।

ग्राफिकल यूज़र इंटरफेस तथा कैरेक्टर यूज़रफेस में तुलना

(Graphical User Interface Vs Character User Interface)

  1. GUI (Graphical User Interface)- इस सिद्धांत में Computer एवं User के मध्य अन्तः क्रिया (Intersection) ग्राफिकल विधि से होती है। इसमें Computer Screen पर विभिन्न इकाइयों को चित्रित (Graphical) रूप में प्रदर्शित किया जाता है।
  2. CUI (Character User Interface)- इस सिद्धांत में Character को Keyboard के द्वारा टाइप किया जाता है। अतः इस प्रकार के वातावरण में काम करने के लिए यूज़र का तकनीकी रूप से दक्ष होना आवश्यक है। इसमें प्रयोग किए जाने वाले Software में Command एवं उसके Syntax याद रखना आवश्यक है।

हार्डवेयर (Hardware)

Computer के विभिन्न भाग जिनसे मिलकर Computer बना है। Computer Hardware कहलातें हैं।

Computer Hardware के प्रमुख उपकरण निम्न हैं-

1. इनपुट उपकरण (Input Devices)
2. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)

  • प्राइमरी मेमोरी (Main/Primary Memory)
  • सेकेंडरी मेमोरी (Secondary Memory)
  • नियंत्रण इकाई (Control Unit)
  • अर्थमैटिक एवं लॉजिक यूनिट (Arithmetic and Logic Unit)
3. आउट्पुट उपकरण (Output Devices)

इनपुट उपकरण (Input Devices)

इनपुट ऐसे उपकरण हैं जिनके द्वारा सूचना Computer के CPU में भेजी जाती है। यह सूचना टेक्स्ट, आवाज़ या पिक्चर के रूप में हो सकती है।

  1. वॉइस रिकॉगनिशन उपकरण (Voice Recognition Device)- वॉइस रिकॉगनिशन उपकरण का प्रयोग मानव आवाज़ को पहचानने में किया जाता है।
  2. माउस (Mouse)- माउस एक पॉइन्टिंग उपकरण है। माउस फ़ाइलों की कॉपी मूविंग एवं लोकेटिंग का कार्य आसानी से कर सकता है।
  3. कीबोर्ड (Keyboard)- यह इनपुट का महत्वपूर्ण उपकरण है जो टाइपराइटर के समान होता है।

कीबोर्ड की कुंजियाँ

कीबोर्ड में निम्नलिखित कुंजियाँ होती हैं-

  1. वर्ण कुंजियाँ (Alphabetic Keys)- A से Z एवं a से z
  2. फंक्शन कुंजियाँ (Function Keys)- F1 से F12
  3. ऐरो कुंजियाँ (Arrow Keys)
  4. विशेष कुंजियाँ (Special Keys)

Types of Special Keys

Special Keys निम्न प्रकार की होती हैं-

  1. एंटर कुंजी (Enter Key)
  2. एंड कुंजी (End Key)
  3. बैक स्पेस कुंजी (Back Space Key)
  4. स्पेस बार कुंजी (Space Bar Key)
  5. डिलीट कुंजी (Delete Key)
  6. टैब कुंजी (Tab Key)
  7. एस्केप कुंजी (Escape Key)
  8. शिफ्ट कुंजी (Shift Key)
  9. न्यूमैरिक कुंजी (Numeric Key)

सोर्स डाटा इनपुट उपकरण (Source Data Input Device)

Source Data Input Device निम्न प्रकार के हैं-

  1. ऑप्टिकल मार्क रीडर (Optical Mark Reader)
  2. मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर (Magnetic Ink Character Reader)
  3. स्कैनर (Scanner)
  4. ट्रैकर बॉल (Tracker Ball)
  5. लाइट पेन (Light Pen)
  6. ऑप्टिकल बार रीडर (Optical Bar Reader)

आउट्पुट उपकरण (Output Devices)

Computer की प्रोसेसिंग पूरी होने पर प्राप्त परिणामों को Output कहते हैं। परिणामों को जिन आउट्पुट उपकरणों की मदद से प्रदर्शित किया जाता है, उन्हें आउट्पुट उपकरण कहते हैं।

1. मॉनिटर (Monitor)

Micro Computer से मुख्यतः दो प्रकार के मॉनिटर (MONITOR) काम में लिए जाते हैं।

a) कैथोड रे ट्यूब (Cathode Ray Tube)

b) लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (Liquid Crystal Display)

c) लाइट एमिटिंग डायोड (Light Emitting Diode)

2. प्रिंटर (Printer)

Computer की प्रोसेसिंग से प्राप्त परिणामों की हार्ड कॉपी को प्राप्त करने के लिए Printers का उपयोग किया जाता है।

तकनीक के आधार पर प्रिंटरों का वर्गीकरण (Classification of Printer According to Technique)

तकनीक के आधार पर Printers दो प्रकार के होते हैं-

1. इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printer)

इस प्रकार के प्रिंटर में धातु के छोटे-छोटे हथौड़े कार्बन के रिबन पर चोट करते हैं। रिबन के नीचे वह पेपर रखा जाता है जिस पर प्रिन्ट लेना होता है जब हथौड़े द्वारा चोट दी जाती है तो पेपर पर प्रिन्ट आ जाता है।

Impact Printer के उदाहरण

Impact Printer के उदाहरण निम्न प्रकार के हैं-

  1. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)
  2. डेज़ी व्हील प्रिंटर (Daisy Wheel Printer)
  3. बैंड प्रिंटर (Band Printer)
  4. ड्रम प्रिंटर (Drum Printer)
  5. चेन प्रिंटर (Chain Printer)

2. नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर (Non Impact Printer)

इस प्रकार के Printer में हथौड़े जैसी किसी वस्तु द्वारा रिबन पर चोट नहीं दी जाती है। इस तकनीक में प्रिन्ट हैन्ड व कागज़ के मध्य भौतिक संपर्क नहीं होता है।

Non Impact Printer के उदाहरण

Non Impact Printer के उदाहरण निम्न प्रकार के हैं-

  1. इंकजेट प्रिंटर (Inkjet Printer)
  2. लेज़र प्रिंटर (Laser Printer)
  3. थर्मल प्रिंटर (Thermal Printer)

प्लॉटर (Plotter)

प्लॉटर का प्रयोग अच्छी गुणवत्ता वाली प्रिंटिंग के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग बड़े चित्र जैसे इमारतों के नक्शे कॉलोनी, मैप, मास्टर प्लान और वास्तु चित्र आदि बनाने में किया जाता है।

प्लॉटर के प्रकार

यह दो प्रकार के होते हैं-
  1. फ्लैट बेड प्लॉटर (Flat Bed Plotter)
  2. ड्रम प्लॉटर (Drum Plotter)

इस पोस्ट को अभी शेयर कीजिए

3 टिप्पणियाँ

और नया पुराने