Dream11 क्या है? कैसे खेलें
Hello दोस्तों, Total सच हिंदी ब्लॉग में आपका स्वागत है। "स्वागत मैं कर लेता हूँ, आप तब तक Dream11 पर टीम बना लीजिए।" ऐसी ही Line आपने इधर कुछ महीनों से खूब सुनी होगी। दरअसल Dream11 ने अपने App के Promotion के लिए संवाद के रूप में ये अनोखा तरीका निकाला है। आज पूरी दुनिया इस Application की दीवानी हुई पड़ी है। आख़िर Dream11 है क्या? इसे कैसे खेलें? इससे पैसे कैसे कमाएं जाते हैं? ऐसे तमाम सवालों के जवाब आज आपको इस Post में मिलने वाले हैं।
Dream11: एक Sports Fantasy App
Dream11 आज दुनिया का सबसे बड़ा Sports Fantasy Application है, जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी और बाकी तमाम खेलों से जुड़े Online Game उपलब्ध हैं। इन Games में आप अपनी मनचाही Team बनाकर Online पैसा कमा सकते हैं। वर्तमान समय में इस App में 10 Millions से भी अधिक लोग Online Game का लुत्फ़ उठा रहे हैं।
Dream11 बन चुका है Brand
आज इस App की Brand Value इतनी ज़्यादा बढ़ गई है कि दुनिया का हर बड़े से बड़ा खिलाड़ी इस App की Promotion करते दिख रहा है। IPL जैसे Cricket के सबसे बड़े Tournament का Title Sponser पाना कोई आम बात नहीं है। एक तरफ जहां देश में Chinese Products का बहिष्कार ज़ोरों पर है। ऐसे में BCCI की तरफ़ से Chinese Company VIVO को IPL (Indian Premier League) का Title Sponser ना देना एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। Dream11 ने इस मौके का बखूबी फायदा उठाया। 222 करोड़ रुपए में इस App ने IPL 2020 का Title Sponser अपने नाम कर लिया।
Dream11 नहीं है Playstore पर
यह App आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको Dream11 की Official Website पर जाकर इस App को Download करना होगा। या फिर आप नीचे दिए गए तरीके को Follow करके भी इस App को आसानी से Download कर सकते हैं।
सबसे पहले आप Dream11 की Official Website पर जाएं। फिर नीचे Download Apk पर क्लिक करके Dream11 App डाउनलोड करें।
Download करने के बाद Application को Install करें फिर Open करें।
Dream 11 Apk Download होने के बाद Dream11 पर Sign Up कर के Register करें। इसके बाद आप अपनी Team का चयन करके अपना मनचाहा गेम खेल के पैसे कमा सकते हैं।
यह भी देखें: लाइव मैच, स्कोर, कमेंटरी यहां देखें
Sign Up पर मिलेंगे 100 रुपए
अगर आप इस App पर नए हैं तो Sign Up करते ही आपको 100 रुपये Cash Bonus के रूप में तुरंत मिल जाएंगे। जिससे आप अपनी मनचाही टीम बनाकर Available Contest खेलकर लाखों रुपए जीत सकते हैं।
Dream11 Team कैसे बनाएं
इसमें पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस पर Account बनाने के बाद आपको अपनी Team बनानी होगी। Team बनाने के लिए आपको 100 Points दिए जाते हैं। इन्हीं 100 Points से आपको अपने Game के Players चुनने होते हैं। ये Team आपको Game शुरू होने से पहले बनानी होती है। Game शुरू होने के बाद आप Team का चयन नहीं कर सकते हैं।
1 रु. से 10000 रु. तक के Contest
इस App से लोग हर दिन लाखों कमा रहे हैं। इसमें 1 रु. से लेकर 10000 रु. तक के Contest खेले जा सकते हैं। आप अपनी इच्छानुसार Small League या Grand League खेल सकते हैं। आप Dream11 पर Register करते समय जो 100 रुपए बोनस के तौर पर मिले थे, उससे भी League में पैसा लगाकर खेल सकते हैं।
Dream11 में Points System
यह App Points System को Follow करता है। इसलिए इस पर Team बनाने से पहले इसके Points System को जान लेना ज़रूरी होता है। Points System की सही जानकारी आपको जीत दिलाने में मदद करेगी। Dream11 के Points System को जानने के लिए यहां क्लिक करें या इसकी Official Website पर Visit करें।
जीतकर पैसे Account में ऐसे लें
आप अपने Dream11 Account में आसानी से पैसा Add कर सकते हैं। साथ ही जीती हुई राशि को अपने बैंक Account में Transfer भी कर सकते हैं। आपके लिए दोनों प्रक्रियाएं अत्यंत सरल एवं सुरक्षित हैं।
Dream11 Vs Other Apps
इस App की लोकप्रियता देखते हुए Google Play Store पर और भी तमाम Sports Fantasy App आ गए हैं। इनमें मुख्य रूप से My Team 11, FanFight, My 11 Circle और MPL बहुत ज़्यादा Famous हैं। इन Apps की चाहत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन Apps को Use करने वालों की संख्या कई करोड़ों में है। और ये संख्या तेज़ी से बढ़ ही रही है।
पूरा Article पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। Dream11 से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए हमें नीचे Comment Box में ज़रूर लिखें। साथ ही हमारी Official Website भी Visit करें।