Google Play Store Full Details in Hindi

Google Play Store क्या है?

Google Play Store Full Details in Hindi

Hello Friends, Total सच हिंदी ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज हम आपको Android Mobile की दुनिया के सबसे बड़े Mobile Application Store के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हाँ आप सही सोच रहे हैं। हम Google Play Store की ही बात करने जा रहे हैं। ऐसा Application Store जिसने पूरी दुनिया को लाखों Mobile Applications देकर उनकी Life आसान बना दी है। Google Play Store आपको आपके मनचाहे Apps आसानी से उपलब्ध कराता है। जिन्हें आप आपने Android Device पर Easily Download कर सकते हैं।

Google Play Store की Launching

Google Play Store जब Start हुआ तब इसका नाम Android Market था जिसकी Starting 22 October 2008 से हुई। कुछ बड़े बदलाव के साथ 6 March 2012 को इसे Google Play Store के नाम से Launch किया गया था। जिसमें अन्य Digital Services जैसे Google Play Music, Google Play Books, Google Play Games, Google Play Movies दी जाने जाने लगीं।वर्तमान समय में 200 से अधिक देश इन Services का लाभ ले रहे हैं।

Play Store का ऐसे करें Use

Play Store का Use करने के लिए पहली चीज़ जो आप के लिए आवश्यक है वह एक Google Account । यदि आपके पास Google Account नहीं है तो आप Play Store से कोई भी App Download नहीं कर पाएंगे। अपने Google Account में Sign-in करके आप अपनी ज़रूरत के Apps Download कर सकते हैं। आप इस अपने Android Mobile और Tablet दोनों पर Use कर सकते हैं। हालांकि Android Devices में अब ये Pre-installed होता है।

कोई भी App ऐसे करें Download

वर्तमान समय में Google Play Store में 1.50 Million से भी अधिक Applications Available हैं। अपना मनचाहा App Download करने के लिए आप नीचे दिए गए आसान तरीके को अपना सकते हैं।

1. सबसे पहले Mobile में Google Play Store App Open करें।

2. नोट:- आप Play.google.com Website पर जाकर App Download कर सकते हैं।

3. इसके बाद अपना App Search करने के लिए Search Bar पर Tap करें। और अपने App का Name Type करें।

4. आप Categories Option पर Click कर के पहले से दी हुई Categories में से अपना पंसदीदा App Select कर सकते हैं। इनमें आपको Music, Sports, Games, Books, Video और News Apps जैसे तमाम Option मिलेंगे।

5. इनमें से किसी एक App को Select करके Install पर click करें।

6. कुछ ही Time में आपके Mobile में वह App Install हो जाएगा।

7. अब उस App को Open करके Use कर सकते हैं।

यह भी देखें: इन Apps से Shopping करना है Safe

Google Play Protect देता है Safety

Play Store से जब भी आप कोई App Download करते हैं तो Google Play Protect उस App को Check करता है कि App Safe है या नहीं। यदि कोई App Unsafe होता है जिससे आपके Data Leak होने की संभावना होती है तो यह Service उसे हटाने का निर्देश देती है। इस Service से Daily 10 Million से भी अधिक Apps Scan किए जाते हैं। यदि कोई App Google की Policy का उल्लंघन करता है तो उस App को Ban कर दिया जाता है।

लेखक की अपील

Google Play Store से किसी भी App को Download करने से पहले उस App की Ratings और Reviews को ज़रूर check करें। ऐसे करने से आपको उस App की Quality, Performance और Safety का पता चलेगा। क्यूंकि Play Store पर तमाम ऐसे Apps भी हैं जो Safety Point of View से सही नहीं हैं। ऐसे में यदि आप बिना जानकारी के कोई App Download करते हैं तो इससे आपके Data Leak होने की संभावना बढ़ जाती है।

पूरा Article पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। किसी भी त्रुटि अथवा सुझाव के लिए हमें नीचे Comment Box में ज़रूर लिखें। साथ ही हमारी Official Website भी Visit करें।

इस पोस्ट को अभी शेयर कीजिए

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने