Byju's App क्या है? Full details in Hindi

Byju's Learning App Full Details

Byju's App क्या है? in Hindi

Hello Friends, Total सच हिंदी इंग्लिश ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज के इस Article में हम आपको Online Learning के अब तक के सबसे Best Android App के बारे में बताने जा रहे हैं। आप सब ने अपने Mobile, T.V, Laptop आदि पर Byju's Learning App का Ad तो देखा ही होगा। आज Online Study के लिए Students की पहली पसंद Byju's App ही है।

Byju's App क्या है?

Byju's App एक Online Learning App हैं। इसकी Help से Students घर बैठे Online Study कर सकते हैं। वो भी बिल्कुल Free में। इस App को Supremely Talented Teachers की Help से Run किया जाता है। यहां Students की Help के लिए Experts की Team 24*7 Available रहती है।

Byju's App के Advantages

इस App की Help से Students घर बैठे Online Study कर सकते हैं। इसमें Online Quiz की Facility भी Available है। आप इसमें JEE, IAS, NEET जैसे तमाम Competitive Exam की Preparation कर सकते हैं। इस App में आपकी ज़रूरत के Subjects के सभी Topics Available हैं।

सभी Students के लिए Best है

इस Application से Class 1st से 12th के Students घर बैठे Online Study कर सकते हैं। साथ ही CAT, IAS, GMAT, NEET, JEE व अन्य Competitive Exam की Preparation करने वाले Students भी अपने Exam की Online तैयारी कर सकते हैं।

Play Store से करें App को Download

आप इस App को Byju's की Official Website पर जाकर Download कर सकते हैं या फ़िर Google Play Store से भी आसानी से Download कर सकते हैं। Google Play Store पर जाकर आप इस Learning App की विश्वसनीयता की जांच कर सकते हैं। इस App को अब तक एक करोड़ से भी अधिक बार Download किया जा चुका है।

यह भी देखें : Online Study से जुड़ी सभी जानकारियां यहां देखें

App में ऐसे करें Registration

App Download करने के बाद आपको अपनी Class Choose करनी पड़ती है। इसके बाद Course Select करके आपको अपना Name, E-mail Address, Mobile Number और City Enter करके Register Button पर Click करना होता है। Click करने के बाद आपके दिए गए Mobile Number पर OTP आता है। OTP Fill करने के बाद आप अपने Byju's Account में Login करके Online Class Start कर सकते हैं।

Byju's App के Features

इस Application में तमाम ऐसे Features हैं जो इसे एक ख़ास Educational App बनाती हैं। इनमें मुख्य रूप से जो Features हैं उनका जिक्र नीचे कर रहे हैं...

  • LEARN: Byju's App अपने Students की Study को Easy बनाने के लिए Video और Animation का Use करता है। जिससे किसी भी Topic को Easily Learn किया जा सकता है।
  • ANALYSE: इस Learning Application की Help से Teachers अपने Students की Performance को Analyse करने के लिए Test लेते हैं।
  • REVISE: Notes को अलग से Carry न करना पड़े इसके लिए इस App में किसी भी Subject के Topics को Revise करने की सुविधा मिलती है।
  • EXAMINATION: यह Application अपने Experts की Help से Students के Exams के लिए Module Plan करता है। जिससे Students को Preparation में और अधिक Help मिलती है।

Mentors करते हैं Full Support

Byju's App के पास उनके Special Mentors की एक Team है जो 24*7 आपके Support के लिए Available रहती है। आप E-mail, Skype आदि की Help से अपना Doubt Clear कर सकते हैं। आपके Syllabus से अलग का भी अगर कोई Doubt है तो यहां पर Mentors की Help से आसानी से Solve किया जा सकता है। इस App पर Mentors के साथ आपको Study करने का एक अच्छा Atmosphere मिलता है।

Byju's App के Disadvantages

आपको यह जानकार बेहद आश्चर्य होगा कि कुछ लोगों का ये मानना है कि इस App का सबसे बड़ा Disadvantage इसका Self-discipline है। जी हाँ, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। कुछ लोग ये भी कहते हैं कि इस App से Study करने के लिए बेहद अधिक Determination और Self-discipline की ज़रूरत होती है। इसलिए सभी आसानी से इससे Study नहीं कर पाएंगे। लेकिन जब आप इस बात पर विचार करेंगे तो पाएंगे कि बिना इन Qualities के Study करने का फ़िर कोई मतलब नहीं है। शिक्षा का उद्देश्य ही Self-disciplined होना है। Study के Time अगर आप Self-discipline रहते हैं तो इसमें Problem ही क्या है? बल्कि ऐसा करना फ़ायदेमंद ही होगा।

पूरा Article पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। आपको ये Article कैसा लगा? हमें नीचे Comment Box में ज़रूर बताएं।

यह भी देखें : MS Office की जगह अब LibreOffice हुआ अनिवार्य

Also visit our official website

इस पोस्ट को अभी शेयर कीजिए

10 टिप्पणियाँ

  1. Aaj mere ghar pe 2 log aaye the Byju's se otp liya tha student code

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने