Grammarly Website की Full Details
Hello Friends, Total सच हिंदी ब्लॉग में आपका स्वागत है। यदि आपको भी English में Content लिखने का शौक है तो Grammarly Website आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आज इस Article में आपको इसी Website के इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं।
Grammarly क्या है ?
English Language में Content लिखते समय अक्सर आपसे Grammatical और Spelling Mistakes हो जाती होंगी। आप इन Mistakes को खुद से ढूंढने बैठेंगे तो आपका बहुत ज़्यादा Time Waste हो जाएगा। आपके कीमती समय को बचाने के लिए Grammarly आपके द्वारा लिखे गए Emails, Documents, Forms, Social Media Posts व Messages को लिखते समय उनमें होने वाली Grammatical और Spelling Mistakes को सही करता है। साथ ही User को Content लिखते समय होने वाली Problems को ठीक करने के लिए तुरंत Accurate Feedback भी देता है।
इसका Use कैसे और क्यों करें?
Google Chrome के Web Store में Grammarly को एक Extension के रूप में जोड़ने का Option दिया गया है। जिसका Use कर के आप लिखते समय अपने लेख में Spelling व Grammar Mistakes को Check कर सकते हैं। लिखते समय की गई Mistakes को Website के द्वारा तुरंत Detect कर के सही कर दिया जाता है। इसके Regular उपयोग करते रहने से आप लिखते समय Professional Writer होने का Experience करेंगे।
Grammarly Free Version के Features
इसके Free Version में आपको Paid Version की तुलना में कम Features मिलते हैं। Google Chrome Extension में आप इन Features का इस्तेमाल Free में कर सकते हैं। Free Version में आपको नीचे दिए गए Features मिलते हैं...
- Spelling Checker Tool
- Grammar Checker Tool
- Punctuation Checker Tool
Also Read : English all Verb Forms
Note - इस सभी Features का Use करते समय Ad Display होते रहेंगे।जिन्हें आप Manually Block भी कर सकते हैं।
Grammarly Paid Version के Features
इसके Paid Version में आप बिना किसी Ad के इसमें मिलने वाले 250 से अधिक Features का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसका Paid Version आपके लिखे गए Content को Free Version की अपेक्षा कई गुना Accurate कर देता है। इसके कुछ Main Features नीचे दिए गए हैं...
- Spelling Checker Tool
- Grammar Checker Tool
- Plagiarism Checker Tool
- Punctuation Checker Tool
- Repetitive Word Alert Tool
- MS Office Integration Tool
- Vocabulary Suggestion Tool
- Web Browser Integration Tool
- Inconsistent Writing Style Tool
- Advanced Grammar Suggestion Tool
Grammarly के Premium Plans की List
Grammarly अपने Users को तीन तरह के Premium Plan मुहैया कराती है। User अपने Budget के अनुसार Plan ले सकते हैं। ये तीनों Plan नीचे दिए गए हैं...
- Monthly Plan - $29.95 Per Month
- Quarterly Plan - $59.95 Per Three Months
- Yearly Plan - $319.95 Per Year
Grammarly को ऐसे करें Download
Grammarly की Official Website पर जाकर आप इसका Software Free में आसानी से Download कर सकते हैं। या फ़िर आप Google Chrome के Web Store में जाकर अपने Chrome Browser में इसका Extension Add करके भी इसका Use कर सकते हैं।
Note - इसका Extension सिर्फ़ Chrome Browser में ही Work करेगा।
Grammarly का User Support
Grammarly अपने Users को Gmail, Twitter, Google Docs, LinkedIn जैसे तमाम Platform पर Real-Time Feedback देकर लिखते समय होने वाली Mistakes को दूर करने के साथ-साथ उनकी Writing Skills को Improve भी करता है। साथ ही समय-समय पर Webinar के माध्यम से Students और Teachers को Grammar Improvement Program में Participate करने का मौका भी देता है।
Grammarly Vs Others
Technology के मामले में Grammarly इतना Strong Tool है कि यह Microsoft Word की तुलना में 10 गुना अधिक Mistakes भी पकड़ लेता है।यही वजह है कि आज पूरा World इसकी Help से English में कही जाने वाली अपनी बात को बड़े ही Effective तरीके से Present कर रहा है।
Grammarly के Alternatives
Internet पर ऐसे ही कुछ अन्य Tools भी Available हैं। आप इन Alternatives का भी Use कर सकते हैं। यहां भी आपको Grammarly जैसे Features मिलेंगे। नीचे कुछ Main Alternatives दिए गए हैं...
लेखक की अपील
आज के Digital युग में Parents और Teachers की ज़िम्मेदारी और भी अधिक बढ़ गई है। ऐसे में बच्चों को Grammarly व इनके जैसे और भी ज़रूरी Software को Use करने के लिए प्रेरित करते रहना होगा। ऐसा करने से उनकी Communication Skills को बढ़ाया जा सकता है।
पूरा Article पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। उम्मीद करते हैं आपको ये Article पसंद आया होगा। इस Article पर आपकी जो भी प्रतिक्रिया हो, हमें नीचे Comment Box में ज़रूर लिखें।
Also visit our official website